यूँ तो फिर भी _आसान_ हैं
*ज़मी* पे _मकानों_ का बना लेना
*दिलो* में _जगह_ बनाने में
*ज़िन्दगी* _गुजर_ जाया करती *हैं* !
.
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती;
काश आपसे मुलाक़ात हमारी ना होती;
सपनो में ही देख लेते हम आपको;
तो आज मिलने की इतनी बेकरारी ना होती!
**************************
*इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मुहब्बत आज भी है यारों..*
*हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नींद नहीं आती..*
**************************
जिंदगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
क्योंकि
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।
जिनके पास देने के लिए मोहब्बत के सिवा कुछ ना हो,
उनको जीने के लिए दर्द के सिवा कुछ भी नहीं मिलता !!
*बिखरना भी कई दफा कितना हसीन होता है*
*मैं लहर लहर बिखर जाऊं गर तू समंदर हो जाये*
उसके नमक में वफा जरूर होगी..
वरना क्यों खारे सागर से
यूँ मिठी नदियाँ जाकर मिलती...
***************************
*जब "रिश्तों" में "जिद्द" और "मुकाबला" आ जाए, तब यह दोनों "जीत" जाते हैं और रिश्ता "हार" जाता है।*
*==================*
*"शुभ रात्रि मित्रगण"*
*"जय श्री कृष्ण"*
*"राधे राधे"*
*==================*
आरजू थी कि एक लम्हा जी लूँ..
तेरे कन्धे पै सर रख के..
मगर ख्वाब तो ख्वाब हैं पूरे कब होते हैं..
कभी कभी हमें अपने प्यार को भूलना पड़ता है..
ये सोचकर की वो दूसरों के साथ बहुत खुश रहेंगे !
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
.
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं.. ❤
कितनी ही शिद्दत से क्यों न निभा लो कोई भी रिश्ता.
मगर बदलने वाले तो फिर भी बदल ही जाते हैं
बहुत अंदर तक तबाही मचा देता है..........वो
अश्क़ जो आँखों से बह नहीं पाते.
कुछ बुंदे पानी की ना जाने कब से रुकी हैं पलकों पे
ना ही कुछ कह पाती हैं… और… ना ही बह पाती हैं
हम तो जल गए तेरी मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी हम बेवफा हैं तो तेरी वफ़ा को सलाम।।
करती हैं हैरान मुझे तुम्हारी आँखें...
भोली और नादान सी तुम्हारी आँखें..
सोचता हूँ के न देखूं तुम्हें ,बार बार...
हैं क़त्ल का सामान ये तुम्हारी आँखें...!!
उसको अपनाने की हिम्मत है न खो देने का ज़र्फ़
कभी हँसते कभी रोते हुए सो जाता हूँ मैं
........
मातम का कहाँ कोई घर , कोई ठिकाना है ,,
बस महसूस कर ले , गर तूने भी दर्द जाना है ।।
♏
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब-ए-
ज़िन्दगी;
अभी तो उलझे है खुद को सुलझाने
में...
........
कतरा कतरा ही प्यासे की प्यास बुझाइए मेरे महबूब,
प्यार का दरिया उंडेला तो , मैं काबू में न रह पाउँगा।
♏
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
आपसे दुरी मेरे चाहत की सजा बन गयी,
अब कैसे भुलाऊ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारी जीने की वजह बन गयी ...!
देखकर उनकी आँखो में अपने नाम की बेपरवाही,
दिल रोया तो नहीं मगर फिर कभी हँस भी न सका !!
"छोटे आदमी" का "हाथ" पकड़कर रखिये.. हुजूर...
"बडे आदमी" का "पांव" पकड़ने की जरूरत नही पडेगी...
हम तो अपने दिल से किसी की याद मिटाते नहीं;
इतनी बेरुखी से किसी को भुलाते नहीं;
पर अपनी तक़दीर ही ऐसी है;
हम लाख चाहकर भी किसी को याद आते नहीं।......
*घाट का पत्थर*
*हूँ मैं*,
*मैनें*,,
*नदी के हज़ार नख़रे*
*देखे है.*............
ये ना पूछ मै शराबी क्यूँ हुआ
बस यूँ समझ ले
गमों के
बोझ से नशे की बोतल सस्ती लगी
मुझे तूफ़ान में छोड़ के अच्छा किया,
मैं जो डूब के उभरुंगा तो कुछ और निकलूंगा !!
आओ कुछ नई रंजिशों को हवा देते हैं,
जो बातें सीने में दफ़्न हैं, उन्हें बढ़ा देते हैं !!
जिंदगी आ बैठ, ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ, कोई मशवरा तो दे।
TIGER-=-=
मुझे तो इंतजार हे मेरी मोत का वो भी नही आती।
न जाने क्यू मेरी मोत भी नाराज हे मुझ से।
डी जे दिलजले
*तुम्हारे अपने ही....*
*दुश्मन बन जायेंगे दोस्तो......*
*-..*
*ज़रा उनसे आगे तो निकल कर देखो...✍*
_*आ जाते हैं वो भी,*_
_*रोज ख्बाबो मे...!!!*_
_*जो कहते हैं हम तो,*_
_*कही जाते ही नही...!!!*_
नीद ख़फ़ा हो गयी हे अब तो क्या करे।
एक मोत हे जो कभी ख़फ़ा नही होगी ।
डी जे दिलजले
_*हमने कब माँगा है तुम से,*_
_*अपनी वफाओं का सिला...!!!*_
_*बस दर्द देते रहा करो,*_
_*मोहब्बत बढती जाएगी...!!!*_
#सोच रहा हूँ O.o #दिल पर #भी#टफन_ग्लास ⬜ #लगवा दूँ , #टूटेगा तो #ग्लास टूटेगा दिल #नही ❌
_*किसी ने धूल क्या झोंकी,*_
_*आँखों में...!!!*_
_*पहले से बेहतर,*_
_*दिखने लगाँ है...!!!*_
कोई सुलह करा दे जिन्दगी की उलझनों से
बड़ी तलब लगी ऐ आज मुस्कराने की
तुमने समझा ही नहीं…और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे… “तुम्हारे सिवा
पता नहीं लबों से लब कैसे लगा लेते हैं लोग,
हमारी उनसे नजरें भी मिल जाये तो होश नहीं रहता...
*तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री.....*
*तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया.........*
❣
हर वो शख्स अकेला है दुनिया में,
मोहब्बत को जिसने रुह में उतारी है।।
अपनी पीठ से निकले खंजरों को गिना जब मैंने
ठीक उतने ही थे, गले जितनों को लगाया था मैंने
मैं हूँ भी तो लगता है कि जैसे मैं नहीं हूँ
तुम हो भी नहीं और ये लगता है कि तुम हो
सुना था लोगों से
वक्त बदलता है और अब ......
वक्त ने बताया के
लोग भी बदलते है .......
.
*दिल ही दिल में*......
*तुमसे प्यार किया*
छोटी सी बात -सभी को 'साथ' रखो . . .लेकिन -साथ' में कभी 'स्वार्थ' मत रखो✍
ताला लगा दिया दिल को .. अब तेरे बिन किसी का अरमान नहीं. .
बंद होकर फिर खुल जाए , ये कोई दुकान नहीं।
*❤तेरी रूह का मेरी रूह से*
*निकाह हो गया है जैसे,*
*तेरे सिवा किसी और को*
*सोचु तो नाजायज़ सा*
*लगता है !!❤*
*❤ ❤*
पहले रिम - झिम फिर बरसात और अचानक कडी धूप ,
मोहब्बत ओर अगस्त की फितरत एक सी है ..!!
मेने दी है इसारो में इजाज़त तुमको,,,,,
मांगने से ना मिलू तो चुरा लो मुझको.......!!!!!
जीवन का हर रास्ता आसान हो जाएगा--
काल भी तुम्हारा गुलाम हो जायेगा--
चेहरे पर आयेगी मस्ती की बहारें--
जिस दिन जुबां पे राधा नाम हो जाएगा-- श्री राधे
*अगर दोस्त ना मिलते तो कभी यकीन नहीं होता की,*
अजनबी लोग भी अपनों से ज्यादा प्यारे हो सकते है..✍
देखकर उनकी आँखो में अपने नाम की बेपरवाही,
दिल रोया तो नहीं मगर फिर कभी हँस भी न सका !!
अजनबी_हूँ आज , शायद_कल_अपना_लगूं ..
रफ़्ता_रफ़्ता क्या_पता_तुम_लोगों_को_अच्छा_लगूं ॥
ऱात के सन्नाटे में भी हमनें क्या खूब धोखे खाये हैं
धड़का खुद का ही दिल और हमें लगा वो आये हैं
एक बिल पड़ा है मेरा भी तुम्हारे दिल की राज्यसभा में
इस मानसून सत्र में, देखो अगर पास हो जाए तो
.
ज़रा सी उदासी हो और...
कायनात पलट दे
ज़िन्दगी में ऐसा भी
एक यार होना चाहिए...!! Feeling sad n sick
Pyar Wo Nahi Jis Mein Jeet Aur Haar Ho,
Pyar Wo Nahi Jis Me Izhaar Aur Inkar Ho,
Asli Pyar To Wo Hai Jis Me Kisi K
Milne Ki Ummid bhi Na Ho Fir Bhi Intzar Ho.
Pyaar Ki Qadar Karana Sikho,
Saacha Pyaar Baar Baar Nahi
Milta Zindagi Mein...!
Aye Hawa.....!!
Naam Na Lena Sirf Itna Keh Dena,
Jinhe Tum Bhool Baithe Ho....!!
Tumhe Woh Bahot Yaad Karta Hai.
तू मेरे दिल पे
हाथ तो रख
मैं तेरे हाथ मैं
दिल न रख दूं तो कहना
किस किस तरह से छुपाऊँ तुम्हे मैं,
मेरी मुस्कान में भी नज़र आने लगी हो तुम
...*✍
तुम चाँद के साथ चले आओ,ये रात नूरानी हो जाये
कुछ तुम कह दो कुछ हम कह दें,और एक कहानी हो जाये....! .....♡
*♡➾ जिनके ➛दिल ❤ पे ↝ चोट लगती है*
*ना दोस्तों *
*वो आंखों से नहीं ➛दिल से रोते हैं.
*उसने मेरा हाथ थामा था उस पार जाने के लिए…...*
*और मेरी एक ही तमन्ना थी कभी किनारा ना आए…...✍ *
ये लिजिए नयी पंक्तियॉ पाकिस्तान के लिए!!
सरसो मॉगोगे तो तेल देंगे
कश्मीर मॉगोगे तो पेल देंगे!!
ना करवटें थी और ना बैचेनीयाँ थी,
क्या गजब की नींद थी मोहब्बत से पहले !!
अपने दिल की सादगी पे, रहम आता है मुझे..!
मुस्कुरा कर बात की जिसने, बस उसी का हो गया..!❤
*_प्रेम कोई व्यवहार, थोड़े ही है...!!_*
*_कि तू करे, तो ही मैं करुँ...!!* _
❣✍
❤बहुत हैं जमाने में इश्क
करने वाले
कुछ 'रूह' वाले हैं
बाकी 'जिस्म' वाले❤
बडी लंबी गूफ्तगू करनी है
मुझको तुमसे..!!
-
तुम आना.. मेरे पास
एक पूरी ज़िंदगी लेकर..!!
*वक़्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,*
*कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीं खोते,*
कुरान सिमटी पड़ी है संदूकों में !
कुछ ज़ाहील ज़न्नत ढूंढ़ते हैं बन्दूको में !!
*जिन्दगी जब देती है,*
*तो एहसान नहीं करती*
*और जब लेती है तो,*
*लिहाज नहीं करती*
सुनो .. कभी घूमने का.. मन करे तो बताना !
तुम्हारे साथ पैदल.. चाँद तक चलने का मन करता है ....
***************************
*एक अज़ीब सा रिश्ता है, मेरे और ख्वाहिशों के दरम्यां...*
*वो मुझे जीने नही देती…*
*और मैं उन्हें मरने नहीं देता..*
***************************
साँवरे
कभी तुम्हरी याद आती है तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है.
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आते है...
दिल से तो उतार दिया
मन से चेहरा कैसे हटाओगे बात करना छोड़ दिया〽
बातें कैसे भूलोगे〽
रिश्ता भले ही तोड़ दिया यादो से कैसे निकालोगे कितनी भी कोशिश कर लो〽
नयी किताब लिख भी लोगे ज़िंदगी की किताब से
मेरा पन्ना〽
कभी नहीं फाड़ पाओगे
न तुम आए,न कोई खबर आई उम्र गुज़र गई बस इंतजार में
〽' सोचता हूँ क्या मिला मुझको इस प्रेम के कारोबार में 〽
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर, कुछ वक़्त भेज दूं..
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है, अपनों को
याद करने की..
#R@
लौट आते तेरे पास.....
.〽मगर क्या फ़ायदा
ना तेरे दिल में मेरे लिये मोहब्बत रही,〽
ना तुझे इस मोहब्बत की ज़रूरत रही〽
तमाम अठखेलियाँ हमसे जब जिंदगी करने लगा,〽
मौत बेखौफ होकर हमसे जब हर घड़ी मिलने लगा,〽
मेरा भी उस खुदा से तब विश्वास विचलित हो गया,〽
जब सही और गलत का फैसला आदमी करने लगा
हम "मेहमान" नहीं
"रौनके" "महफिल" हैं,
"मुद्दतों" तक "याद" करोगे कि,
"ज़िन्दगी" में कोई "आया" था............ ❤
तेरी ये आँखे भी क्या खूब धमाल करती हैं,
बेज़ुबान है मगर इशारे कमाल करती है....
❤❤❤❤
*धड़कने टूटकर बिखरने लगती है,*
*जब याद तुम बे-हिसाब आने लगते हो !!*
❤❤❤❤
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
सब मुकद्दर का खेल है l बस किस्मत मे जुदाई थी l
दिल को छोड़ के चेहरे की दीवानी हुई है ये दुनिया,〽
अब समझ में आया की सेल्फी वाले फोन महंगे क्यूँ आते है 〽
. हो लगन दिल में तो मंजिल का पता मिलता है,
ढूंढने वाले को पत्थर में भी खुदा मिलता है !!
........
कश्ती को भंवर में घिरने दो, मौजों के थपेड़े सहने दे,
जिन्दों में अगर जीना है तुम्हें, तूफान की हलचल रहने दे।
♏
*दिल को छोड़ के चेहरे की दीवानी हुई है ये दुनिया,〽*
*अब समझ में आया की सेल्फी वाले फोन महंगे क्यूँ आते है 〽*
हम "मेहमान" नहीं
"रौनके" "महफिल" हैं,
"मुद्दतों" तक "याद" करोगे कि,
"ज़िन्दगी" में कोई "आया" था............ ❤
ऐ बारिश जरा खुलकर बरस ये क्या तमाशा है,
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों से रोज होती है !!❣❣
तू लाख दुआ कर ले मुझसे दूर जाने की....
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे करीब लाने की.....❣❣❣❣
एक आदत थी तुम छूट गई...
फिर किसी आदत कि आदत ना रही...
कहते है..
प्यार की शुरूआत आँखो से होती है ,
यकीन मानो दोस्तो,
प्यार की कीमत भी आँखो को ही चुकानी पङती है..
*सुनो जिसे सब जिंदगी कहते है...*
*तुम्हारे बिना उसे क्या कहूँ
मैं .....*..❤❤
कोई प्यार से नजर मिलाये तो प्यार ना समझ लेना दोस्तों
किसी ने मुझे ठोकरों से ज्यादा कुछ ना दिया इतनी प्यार से नजर मिला के ...।।।
*तेरे इश्क का कैदी बनने का अलग ही मजा है।*
*छूटने को दिल ♥नहीं करता और उलझने में मजा आता है*
क्या #बतायें हमारी #निगाह में क्या हो तुम l
खुदा का #डर है #वरना कह दूँ ,#खुदा हो तुम l।
*खामोशियों के दिए जख्म बहुत गहरे होते है……*
*क्यूंकि अनकहे अल्फाजों में दर्द बहुत होते है…
क्यों हम फिर अलग होके यहाँ नफरत को बो रहे हैं,
हासिल नहीं कुछ होता, बस अपनों को खो रहे हैं….
मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं
यारों,
इंसान को देखना नहीं बस समझना सीखो.
#R@
"तुमने" "कहा" "बहुत" "बोलते" "हो" "अब" "क्या" "बरस" "जाओगे"....
"हमने" "कहा" "जिस" "दिन" "चुप" "हो" "गये" "तुम" "तरस" "जाओगे"....
*खामोशियों के दिए जख्म बहुत गहरे होते है……*
*क्यूंकि अनकहे अल्फाजों में दर्द बहुत होते है…
छोङ दिया सबको बिना वजह तंग
करना…,
जब कोई अपना समझता ही
नही…,तो उसे अपनी याद क्या दिलाना'
#R@
* कह दिया आज उस फकीर ने, मेरा हाथ देख कर,*
*तू मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा*
Jha tumhe hona chahiye aaj sirf Dard h vha
#R@
✨✨✨✨✨
मंदिर में जप करता हूँ,
मस्जिद में आदाब करता हूँ,
इंसान से कहीं भगवान ना बन जाउ
इसलिए रोज़ तुझको SMS करके पाप करता हूँ
✨✨✨✨✨
✨✨✨✨✨
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!!
✨✨✨✨✨
नसिब नसिब की बात होती है
कोई नफरत देकर भी बेपनाह प्यार पाता है....!!
और कोई बेपनाह प्यार देकर भी यहाँ
बस खाली हाथ रह जाता है....!!!!
#R@
मेरे दिल को अब,
किसी से गिला नहीं ;
मन से जिसे चाहा,
वो मुझे मिला नहीं ;
बदनसीबी कहूं ,
या वक्त की बेबफाई ;
अँधेरे में एक दीपक मिला,
पर वो भी जला नहीं ।
काँटों की चुभन पायी फूलों का मज़ा भीदिल दर्द के मौसम में रोया भी हँसा भीआने का सबब याद न जाने की ख़बर हैवो दिल में रहा और उसे तोड़ गया भी
तेरे ढाई अक्षर से मेरा दिन कुछ
यूँ महक गया
सम्भला था ये दिल जरा सा की फिर बहक गया.
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे, थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे, हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह, जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे
*❤इस कदर तड़फ उठता है दिल तेरी याद में….*
*बेबस सा चूम लेता हूँ तेरी तस्वीर को।।।❤*
जहर पिला के अपने हाथों से , कहने लगे वो ........
आओ बाहों में दम तोड़ लेने की हसरत पूरी करलो.....❤j
हर गुलशन गुलजार हुआ करते है,
हर फूल खुशबूदार हुआ करते है,
मगर हमने यह सोच कर बडी भूल की,
हर दोस्त वफादार हुआ करते हैं।
#R@
✏
सज़ा-ए -मौत मिले
या मैं बरी हो जाऊँ
बात तो सिर्फ
तेरे दिए बयान की है*
✍�